गुरुवार, 25 मार्च 2021

शहर के इन इलाकों में शुक्रवार को बिजली रहेगी गुल


मुजफ्फरनगर । 132 केवी उपकेंद्र के भोपा रोड मेन बस की सुदृढ़ता हेतु 132kv मेन बस का तार बदलने का कार्य रविवार दिनांक 26 मार्च 2021 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाना है जिसके कारण 132 केवी उपकेंद्र भोपा रोड से निर्गत सभी 33kv पोषकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसके कारण रुड़की रोड सुजड़ू जिला अस्पताल गांधी कॉलोनी पचेंडा रोड सिल्वर्टोन पेपर मिल एपीडीआरपी सिद्धबली आदि 33 केवी पोषकों को उपरोक्त निर्धारित शटडाउन अवधि में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकेगी इस अवधि में 33kv टीपी नगर नुमाइश कैंप को 132kv जौली रोड से एंव 33 केवी जिला कोर्ट पोषक को 220 केवी उपकेंद्र नरा से पोषित किया जाएगा विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से  सहयोग की अपेक्षा की है। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...