गुरुवार, 25 मार्च 2021

मैडिकल स्टोर्स पर छापों से मचा हडकंप


मुजफ्फरनगर। औषधि निरीक्षक द्वारा की गई सघन चैकिंग व छापामारी से मैडिकल स्टोर संचालको मे हडकम्प मच गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशों के चलते औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा आज अपनी टीम को लेकर कई मैडिकल स्टोर्स पर सघन चैकिंग की गई। डीआई लवकुश प्रसाद व टीम द्वारा की गई छापामारी से मैडिकल स्टोर संचालकों में हडकम्प मच गया। 

बताया जाता है कि औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा नगर के सर्कुलर रोड स्थित कई मैडिकल स्टोर पर छापामारी की गई। चर्चा रही कि जिलाधिकारी को पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि उक्त स्टोर्स पर प्रतिबन्धित दवाईयों की बिक्री की जा रही है। जिसके चलते आला अधिकारियो के निर्देशो के अनुपालन मे आज सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। परन्तु सरकूलर रोड स्थित उक्त मैडिकल स्टोर्स पर छापामारी के दौरान किसी प्रकार की कोई भी प्रतिबन्धित दवा नही मिली। आरोप है कि चैकिंग के दौरान उक्त मैडिकल स्टोर्स पर फार्मेसिस्ट भी नही मिले। जिस कारण उक्त डी.आई. द्वारा उक्त स्टोर संचालको के खिलाफ साधन सामग्री एक्ट 1940,1945 की धारा 22 एक डी के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की। जिसके अनुसार उक्त स्टोर संचालको द्वारा दवाईयो की खरीद/बेच पर रोक लग गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...