गुरुवार, 25 मार्च 2021

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने के के जैन डिग्री कॉलेज खतौली के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण





मुजफ्फरनगर। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खतौली में केके जैन महाविद्यालय में महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। खतौली में स्थित के के जैन महा विद्यालय के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए। डीएम सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव व बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। महाराष्ट्र के राज्यपाल के स्वागत में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक भी पहुँचे। राज्यपाल ने क़ई चीजों का उद्घाटन किया। खतौली केके जेन डिग्री कॉलेज में मंच पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, कॉलेज के सचिव मुकेश जेन, कॉलेज के अध्यक्ष संजय जैन,कॉलेज प्रिंसिपल नीतू वसिष्ठ, सहित सभागार में बीजेपी नेता पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, राजीव गर्ग, रचित मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व कार्यक्रम आयोजक अंचित जैन ने राज्यपाल को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। केके जेन डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने राज्यपाल भगतसिंह कोस्यारी व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल विधायक उमेश मलिक को तिलक व फूलमालाएं व शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसडीएम खतौली इंद्रमणि त्रिपाठी , सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह सहित कॉलेज के मेधावी छात्राओं को गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता राहुल गोयल और विजय वर्मा ने भी राज्यपाल का अभिनंदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...