शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम के साथ व्यापरियों की झड़प, बैरंग लौटी

 मुजफ्फरनगर l


नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पालिका टीम को व्यापारी और दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ा। कुछ व्यापारी और दुकानदारों ने झांसीरानी चौक के समीप नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जमकर अभद्रता की। वहीं अतिक्रमण के दौरान जब्त किया गया सामान भी छीन लिया। इस मामले की सूचना नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को दी। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पुलिस फोर्स भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी पुलिस फोर्स मौके पर नहीं आयी। इसके बाद नगर पालिका की टीम विरोध झेलते हुए वापस लौट गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी के साथ नगर पालिका की टीम नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। टीम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में झांसीरानी चौेक से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। पालिका टीम ने एक दुकान के बाहर रखे बोर्ड को जब्त कर लिया। इसके बाद टीम ने अन्य दुकानदारों पर चालान करने की कार्रवाई शुरू की। जिसे लेकर व्यापारियों और दुकानदारों ने नगर पालिका टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदार और पालिका टीम के बीच झडप भी हुई। इस दौरान कुछ दुकानदार और व्यापारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ अभद्रता की और गाडी में जब्त कर किया हुआ सामान भी छीन लिया। बाद में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले की सूचना नगर मजिस्ट्रेट को दी। नगर मजिस्ट्रेट ने पालिका टीम को फोर्स आने का आश्वासन दिया। काफी इंतजार करने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर नहीं पहुंची। उधर व्यापारी और दुकानदारों की भीड ने पालिका टीम को घेर लिया। पालिका टीम दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए वापस पालिका में लोट आयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...