शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ जिलाधिकारी ने किया जाँच कमेटी का गठन

 मुजफ्फरनगर l


शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कराई गई वॉल पेंटिंग में पालिकाध्यक्ष द्वारा कराया गया स्वयं का प्रचार प्रसार का मामला गरमा गया हैे। शासन से स्वच्छता के प्रचार प्रसार को आयी धनराशि का दुरूपयोग करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जांच करने के लिए कमेटी बनाई है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार को पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैे।

शिकायतकर्ता मो. खालिद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निकाय में स्वच्छता के प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु लगभग 80 लाख रूपये शासन द्वारा नगरपालिका को भेज गये है । उक्त प्रचार - प्रसार मद से निकाय में खुले में शौचमुक्त किये जाने , प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान , मलीन बस्तियों में स्वच्छता शपथ- स्वच्छता रैलियाँ , स्वच्छ सर्वेक्षण , नदियों में गिर रहे दृषित जल , प्रर्यावरण - प्रदूषण रोकथाम , कूडा पृथककरण , स्वच्छता गोष्ठियों एवं होल्डिग बैनर वाल पेन्टिग द्वारा स्वच्छता का प्रचार - प्रसार किया जाना था। लेकिन पालिका परिषद द्वारा शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों , वार्डो , पानी की टंकियों आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पालिकाध्यक्ष का प्रचार - प्रसार करने में भारी मद खर्च कर दिया। मो. खालिद की इस शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले में जांच कमेटी बना दी है। उधर शासन स्तर पर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ पूर्व में कई जांच चली आ रही है। वहीं हाईकोर्ट ने भी कई मामलों में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ शासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए है। नगर में कराई गई वॉल पेंटिंग में पालिकाध्यक्ष द्वारा अपना प्रचार प्रसार किया गया है। आगामी चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता में पालिकाध्यक्ष का नाम मिटवाने के लिए मोटी रकम खर्च होगी। जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग होगा। डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में डीएम ने जांच करने के आदेश दिए है। इस संबंध में डीएम द्वारा जारी किया गया पत्र मिला है। शिकायतकर्ता के भी बयान दर्ज किए जाएगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...