सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

सपा के कैराना के जनपर्तिनिधयो के ख़िलाफ़ गैंगस्टर की कारवाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने सोपां ज्ञापन

 


 मुज़फ़्फ़रनगर l समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर से मिलने ज़िला कलेक्टरेट पहुँचा।जहां पर उन्होंने अपर ज़िलाधिकारी को आदरणीय महामहिम के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।जिसमे राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दो बार की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ओर उनके पुत्र नाहिद हसन पर गैंगस्टर की एकतरफ़ा कारवाई करने पर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीक़ी व ज़िला महासचिव जिया चौधरी ने व सपा नेताओ ने विरोध दर्ज कराया।

अलीम सिद्दीक़ी व जिया चौधरी ने कहा की क्योंकि कैराना विधायक नाहिद हसन लगातार किसानो की आवाज़ जनता के बीच उठा रहे है।इस कारण से भाजपा की सरकार सपा के जनपरतिनिधियो के ख़िलाफ़ बदले की भावना से काम कर रही है। जिसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

ज़िला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी राजीव बालियान व नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि नाहिद हसन ओर उनके परिवार पर ज़िला प्रशासन या भाजपा की सरकार ने अगर कोई कारवाई करने की कोशिश की तो समाजवादी पार्टी मुज़फ़्फ़र नगर के नेता अवम कार्यकर्ता शांतिपूर्ण अहिंसात्मक आंदोलन करेंगे।

वरिष्ठ सपा नेता शौक़त अंसारी,ज़िला उपाध्यक्ष विनय पाल,अमरनाथ पाल, डॉक्टर नूरहसन व शमशेर मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदेव गरीब,मज़दूर,दलित,पिछड़े,शोषित ओर अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ उठाती रही है यदि उसे रोकने का प्रयास भाजपा या सरकार करेगी तो हम समाजवादी लोग इस सरकार की पोल शांतिपूर्ण आंदोलन से जनता के सामने खोलने का काम करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से *शमशाद अहमद,मुजम्मिल राणा,टीटू पाल रमन,जनार्दन विश्वकर्मा,महक सिंह,मुकम्मिल राणा,नदीम सभासद,सलीम अंसारी,अमित शील,सलमान त्यागी,दर्शन पाल,दिलशाद कुरेशी,सय्यद फ़रीद,नासिर राणा,वसीम राणा,दिलनवाज सलमानी,इरफ़ान त्यागी,इरशाद मलिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...