सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

श्री सालासर बाला जी धाम का वार्षिकोत्सव 17 फरवरी से 19 फरवरी तक

 मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा 17 से 19 फरवरी तक श्री बालाजी शोभायात्रा तथा श्री अखण्ड रामायण पाठ व ध्वज यात्रा और राम नाम संकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

श्री सालासर बालाजी धाम पचैंण्डा रोड़ का भव्य वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व सेवादार अधिकाधिक उत्साह के साथ विभिन्न तैयारियों में जुटे हैं। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति परिवार के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का वार्षिकोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ दिनांक 17 फरवरी से 19 फरवरी तक कोविड नियमानुसार आयोजित होगा । दिनांक 17 फरवरी दिन बुधवार को प्रातः से श्री बालाजी शोभायात्रा का शुभारंभ श्री सालासर बालाजी धाम से होगा । श्री सालासर बालाजी महाराज सबकी मनोकामनाएँ पूर्ण करने को नगर भ्रमण पर स्वर्ण सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर साक्षात् दर्शन देगें। श्री बालाजी शोभा यात्रा रजवाहे पटरी से भोपा रोड़ , गांधी नगर मेन रोड, कूकडा मण्डी, बाबूराम गेट, मुनीम कालोनी, पटेल नगर, बडा डाकखाना, गऊशाला रोड़, बिंदल बाजार, पीठ बाजार से मित्तल मेडिकल , भोपा पुल, अंसारी रोड़, सर्राफा बाजार, भगतसिंह रोड़, झाँसी की रानी, टाऊन हाल रोड़ से गांधी कालोनी होतें हुए द्वारकापुरी, ग्राण्ड प्लाजा, पेट्रोल पंप के बराबर से लिंक रोड़ से हनुमान मंदिर-गाँधी कालोनी चैराहे से पचैंण्डाघ् रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर विधि विधान के साथ सम्पन्न होगी। 18 फरवरी को एक तरफ प्रातः 8 बजे से मंदिर प्रांगण में श्री अखण्ड रामायण जी का पाठ प्रारंभ होगा व दूसरी और प्रातः 8.30 बजे से हनुमान मंदिर शामली रोड़ से भक्तजन पैदल चलकर मनोकामना पूर्ण ध्वजा लेकर श्री सालासर धाम पहुंच कर अपनी अपनी ध्वजा चढांएगे। ध्वज यात्रा हनुमान मंदिर शामली रोड़ से चलकर भगतसिंह रोड़, झाँसी की रानी टाऊन हाल रोड़, रेलवे ब्रिज से पचैंण्डा रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर विधि विधान के साथ सम्पन्न होगी। दिनांक 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे से मंदिर प्रांगण में राम नाम संकीर्तन के साथ श्री अखण्ड रामायण जी पाठ सम्पन्न होगा। दोपहर 12 बजे भोग आरती के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। 

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारियां स्वयं श्री सालासर बालाजी के सानिध्य व आशीर्वाद से अध्यक्ष नीरज बंसल के नेतृत्व में भलीभाँति चल रही हैं । इसमें मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व विपुल गर्ग, नितिन तायल, विनित कुमार, डिम्पल गोयल, शिवम शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण गर्ग, तुषार शर्मा, गौरव कुमार,दिपांशु शर्मा, कार्तिक गोयल, म्यूर जैन, संचित गर्ग, सोनू, अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल, प्रतीक आदि सहित सभी सेवादार दिनरात तैयारी में लगे हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...