बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

पकडा गया प्रियंका गांधी वाड्रा का झूठ

 


लखनऊ । प्रियंका गांधी वाड्रा का झूठ पकड़ा गया। 

किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर प्रियंका गांधी के एक ट्वीट के बाद ईसानगर के फत्तेपुर गांव के आलोक मिश्रा चर्चा में आ गए। ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री दफ्तर से आलोक के पास फोन भी आया। मीडिया के लोग भी फत्तेपुर की तरफ दौड़ने लगे। जिस गन्ना बकाया भुगतान को लेकर प्रियंका ने ट्वीट किया था, उसके बाबत आलोक ने बताया कि वह भुगतान उनके परिजनों के बैंक खातों में पहले ही पहुंच चुका है। 

बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इसमें दावा किया गया था कि खीरी जिले के किसान आलोक मिश्रा का 6 लाख रुपया गन्ना भुगतान बकाया है। उनको खेती, इलाज के लिए 3 लाख रुपए का कर्ज लेना पड़ा। प्रियंका के इस ट्वीट के बाद सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई।

1 टिप्पणी:

समचार पोस्ट ने कहा…

गाँधी परिवार को भारतीय परंपरा का ह्यां नहीं है. सियासत के लिए जो लिखकर दे दिया जाता है वो बोल देते हैं. इसमें भाई बहन की कोई गलती नहीं.

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...