बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

22 फरवरी से पटरियों पर लौटेंगी ये 35 पैसेंजर ट्रेनें

 


नई दिल्ली । रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद 35 ट्रेनों को 22 फरवरी से चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल इन्हें एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा दिया गया है। टिकट की बिक्री और रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली लोकल ट्रेनें हैं 

बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075) पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076) शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016) गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031) पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053) हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461) कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू (64462) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64557) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू (74021) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली डीएमयू (74024)

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...