बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

केसी त्यागी बनेंगे किसानों और सरकार के बीच मध्यस्थ!

 


नई दिल्ली । जानकारी मिली है कि किसान यूनियन ने प्रवक्ता व अन्य लोग जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत के लिए मध्यस्थ बनाना चाहते हैं। 

एक चैनल से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा है कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का जरिया बनने से पहले पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विचार विमर्श करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वह किसानों की मध्यस्थता करते हैं तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि वह किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के अनुयायी रहे हैं और उनके पुत्र राकेश टिकैत के प्रति उनकी सहानुभूति रखता हूं। उन्होंने कहा किसानों की मांगों के प्रति संवेदनशील हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...