गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

अंजू अग्रवाल की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा


 मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर शहर में हो रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए अहम बैठक बुलाई। 

आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा 14 वित्त आयोग की धनराशि, अमृत योजना के अंतर्गत पार्को के सौंदर्यीकरण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में निर्मित होने वाले शौचालय एवं बोर्ड फंड के अंतर्गत विकास कार्यों मैं तेजी लाए जाने  तथा गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। 

 इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने विभाग के संबंधित अवर अभियंता निर्माण एवं संबंधित लिपिकगण को निर्देशित किया की विकास कार्यों को मानक एवं गुणवत्ता के साथ समयबध स्थलों पर पूरा कराया जाएl कोई लापरवाही ना बरती जाए जेई समय-समय पर जाकर नजर रखें किसी भी तरह की अगर लापरवाही की गई तो कठोर एक्शन लिया जाएगा l पालिका अध्यक्ष ने कहा शहर में जो टॉयलेट बन रहे हैं उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाए शहर के हृदय स्थल झांसी की रानी का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से ड्राइंग डिजाइन के आधार पर जल्द पूरा कराया जाए। किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो मुझे बताएं और मुझे मौके पर बुलाए बोर्ड फंड से हो रहे कार्यों को संबंधित सभासदों की सहमति से जल्द से जल्द पूरे कराए जाएं आगे उन्होंने कहा जनता ने मुझे चेयरमैन के रूप में चुना है और मैं अपने आपको पालिका की केयरटेकर मानती हूं आप लोग मेहनत और लगन से काम करें। श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा समीक्षा बैठक में कहां गया कि वह सब विकास कार्यों का मौके पर आकस्मिक निरीक्षण करेंगी यदि विकास कार्यों में कोई भी त्रुटि पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जेई श्कपिल कुमार और अभियंता निर्माण अवर अभियंता निर्माण, लिपिकगण  अशोक ढींगरा,संजय गुप्ता,  मनोज बालियान  रजत अग्रवाल ,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...