गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने माँगी मुजफ्फरनगर जिले की शत्रु सम्पत्तियों की विस्तृत जानकारी

 मुजफ्फरनगर l


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिले में स्थित शत्रु संपत्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। इस समय नगर के एक उद्योगपति घराने के कब्जे वाली शुत्र संपत्ति को प्रशासन ने हाल में ही मुक्त कराया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर जिले की शत्रु संपत्तियों के बारे में समीक्षा की तो पाया कि जिले में कुल 408 शत्रु संपत्तियां हैं जिनकी कीमत अरबो रुपए में हैं।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सभी एसडीएम और अपर जिलाधिकारी वित्त आदि के साथ वर्चुअल बैठक कर आजादी के बाद पाकिस्तान चले गए लोगों की छोड़ी गई शत्रु संपत्तियों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शत्रु संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। इन संपत्तियों का वर्तमान स्टेटस और उनकी बाजार मूल्य का आंकलन भी गृहमंत्रालय ने मांगा है। इस जानकारी को 25 फरवरी तक भेजा जाना है। जिला प्रशासन पहले से ही शत्रु संपत्तियों पर काम कर रहा है। इसी कारण समीक्षा बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों ने शत्रु संपत्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुल 408 शत्रु संपत्तियों में से पहले काफी संख्या में शत्रु संपत्ति लीज पर दी गई थी जिनकी लीज समाप्त हो चुकी है लेकिन उन पर लीज होल्डर ही काबिज चले आ रहे हैं। इस संबंध में डीएम ने पूरी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीएम की बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त) आलोक कुमार, एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर, एसडीएम सदर दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अभी हाल में ही नगर में मुक्त कराई गई 51 बीघा शत्रु संपत्ति के बारे में भी डीएम ने समीक्षा की।

 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. जिले के अन्य अधिकारियों के साथ शत्रु संपत्ति पर वर्चुअल बैठक करते हुए

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...