रविवार, 21 फ़रवरी 2021

पांच लाख के नशीले पदार्थ समेत चार गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली पुलिस टीम ने पांच लाख के नशीले पदार्थ समेत अवैध नशे के चार कारोबारियों को धर दबोचा।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा काली नदी शामली रोड पर पुल के पास से दौराने पुलिस कार्यवाई के मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले चार मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

पकड़े गये नशा तस्करों के नाम मोफीक पुत्र अब्दुल करीम नि0 बार्ड नं0 07 अन्सारी मौहल्ला कस्बा व थाना पश्चिमी फतेह गंज जनपद बरेली वे मेहरबान पुत्र छोटे नि0 बार्ड नं0 07 अन्सारी मौहल्ला कस्बा व थाना पश्चिमी फतेह गंज जनपद बरेली एवं तीसरे तस्कर का नाम तेजेन्द्र पुत्र महिपाल नि0 ग्राम सीमली थाना शाहपुर जनपद मु0नगर ओर चौथे का नाम अब्बास पुत्र हाजी भूरा नि0 किदवईनगर थाना को0नगर जनपद मु0नगर बताया जा रहा हैं जिसके दो फरार हिने में कामयाब हैं जिसकी तलाश शहर कोतवाली पुलिस कर रही हैं।

शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए अवैध नशे के तस्करों से 300 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 05 लाख रूपये) वे एक तंमचा  दो जिन्दा/एक खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया हैं। इस गुडवर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एचएसआई राकेश शर्मा,उपनिरीक्षक जय प्रकाश,उपनिरीक्षक अक्षय शर्मा,हैड कॉस्टेबल अमित तेवतिया, हैड कॉस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कॉस्टेबल अलीम, कॉस्टेबल विपिन राणा व कॉस्टेबल अरविंद कुमार।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...