रविवार, 21 फ़रवरी 2021

शादी के बाद जेल पहुंची पूर्व एसडीएम


जयपुर। पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा ने जज से शादी करने के बाद जेल प्रशासन के सामने सरेंडर कर दिया। पिंकी मीना को हाईकोर्ट ने शादी करने के लिए दस दिन की अंतरिम जमानत देते हुए 21 फरवरी को जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए थे। पिंकी मीणा की शादी 16 फरवरी को हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत के आरोप में मीणा को 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा ने अपनी शादी का हवाला देकर राजस्थान हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत देने की गुहार की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को 10 दिन की अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें 21 तारीख को सरेंडर करने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए पिंकी मीणा ने रविवार शाम को जेल प्रशासन के सामने सरेंडर कर दिया। चेहरे को चुन्नी से लेपटकर मीना महिला जेल पहुंची और सीधे गेट से अंदर जाकर जेल प्रशासन के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...