रविवार, 21 फ़रवरी 2021

ताबड़तोड़ फायरिंग कर फाइनेंसर की हत्या


नई दिल्ली ।  छावला इलाके में रविवार देर शाम हथियाबंद अज्ञात बदमाशों ने एक फाइनेंसर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान नागलोई निवासी नरेश (42) के तौर पर हुई है। देर रात खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर जांच में जुटी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा का कहना था कि नीरज नामक युवक ने दस राउंड गोलिया चलाईं। बताया गया है कि कुछ दिन पहले नीरज ने नरेश के पास एक कार गिरवी रखी थी। रविवार को आरोपी रकम वापस कर के कार लेने आए थे। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों ने कार की चाभी ली और फिर नरेश पर गोलियां बरसा दीं। इसके बाद कैश और कार दोनों लेकर मौके से फरार हो गए। नीरज के साथ उसके 3-4 साथी भी थे। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...