रविवार, 7 फ़रवरी 2021

किसान राजधानी सिसौली में कांग्रेस की दस्तक


सिसौली। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने आज सिसौली में एक ब्राहमण समाज कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि समाज सबसे बड़ा है ,समाज से बड़ा कोई नहीं है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा संसार को शिक्षा , संस्कृति ,सभ्यता व आचरण देने का काम किया है । 

सुबोध शर्मा सिसौली मे राम कुमार शर्मा के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज ने ही वसुधैव कुटुंबकम का नारा देते हुए पूरे ब्रह्मांड की को अपना परिवार मानते हुए सुख समृद्धि की कामना की है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण ने अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा । यह सारी पृथ्वी उनकी है ।उन्होंने जो भी सीखा वह समाज को दे दिया । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज में शिक्षा व आचरण की कमी आई है । परिवार के मुखिया की यह जिम्मेदारी है कि वह परिवार को भटकने ना दें ।कार्यक्रम में रामनाथ शर्मा  ने ब्राह्मण समाज के एकजुट होने पर बल दिया । इस मौके पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा , जिला पंचायत सदस्य राकेश शर्मा ,  पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वशिष्ठ ,  लाटियान  खाप के अशोक शर्मा ,  रामनाथ शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...