रविवार, 7 फ़रवरी 2021

प्रशासन और उद्योगपतियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच रहा टाई



मुजफ्फरनगर । पुलिस प्रसासनिक व उद्योगपतियों का मैत्री क्रिकेट मैच टाई रहा। 

करीब एक साल बाद प्रशासन एकादश और एम सी ए एकादश के बीच  हुआ  सदभावना क्रिकेट मैच रोमांचक ढंग से बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीमें 20 ओवर के मैच में 111-111 रन ही बना सकी और संयुक्त विजेता रही। मैच में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और बरेली के मंडल आयुक्त रणवीर प्रसाद ने भी मैच का आनंद लिया। जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे ने दोनों टीमों के  खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में टॉस प्रशासन के कप्तान आलोक यादव सी डी ओ ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने आशीष के साथ पारी की शुरू आत भी की। 22 के कुल योग पर आशीष को एम सी ए के सचिव मनोज पुंडीर की गेंद पर अंकुर ने कैच पकड़ कर आउट किया। सी डी ओ आलोक यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की और 2 बाउंडरी की मदद से 22 रन बना कर रवि की गेंदबाजी पर मंनोज के द्वारा कैच आउट किये गए।अन्य बल्लेबाजों में एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ,ए डी एम प्रशासन अमित सिंह,  और शहर कोतवाल  योगेश शर्मा जल्दी जल्दी आउट हो गए। सी ओ सिटी कुलदीप सिंह  को एम सी ए के चेयरमैन भीम कंसल ने 2 के निजी योग पर  बोल्ड किया ।विनीत ने 28 रन बनाए।प्रशाशन की टीम 20 वे ओवर में 111 रन बनाकर आउट हो गयी। विकास राठी ने 25 रन पर 3 और भीम कंसल ने 20 रन पर 2 विकेट लिए।मंनोज पुंडीर ,अंकुर  रोहित और रवि को एक एक सफलता मिली।

मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के बल्लेबाजों ने सावधानी से  टारगेट रनों का पीछा करना शुरू किया। एम सी ए की तरफ से अमित जावला ने सर्वाधिक 28 तेज तर्रार रन बनाए। सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे मंनोज पुंडीर 22 रन बनाकर रिटार्यड हर्ट वापस लौटे।अंकुर  और रोहित ने 13-13 और रवि ने 12 रन बनाए।अंतिम ओवर में एम सी को जीत के लिए 9 रन चहिय्ये थे।विकास शर्मा के इस ओवर में अमित जावला और अरविंद अंतिम गेंद पर 1 रन ही बना सके। और मैच बिना किसी निर्णय के टाई पर समाप्त हुआ। सी डी ओ आलोक ने 13 रन पर 3 ओर अमित सिंह ने 23 रनों पर 2 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच आलोक यादव,बेस्ट बॉलर अमित सिंह ,ए डी एम ,बेस्ट फील्डर भीम कंसल और बेस्ट बल्लेबाज विनीत रहे।एम सी ए के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव और सी,चेयरमैन भीम कंसल और सी डी ओ आलोक यादव ने पुरुस्कार वितरित किये।सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने मैच की कमेंट्री की। सी ए अजय जैन कुशलपाल सिंह ,योगेंद्र मलिक ,टीटू ,उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूलसिंह ,ओमदेब सिंह  भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...