बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

सिटी मजिस्ट्रेट ने जूस पिलाकर की समाजसेवी मनीष चौधरी की भूख हड़ताल खत्म

 मुजफ्फरनगर। तीन दिनों से चली आ रही समाजसेवी मनीष चौधरी की भूख हड़ताल आज समाप्त हो गई। मनीष चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने उन्हें आठ दिन का वक्त दिया है। यदि आठ दिनों में तिरंगे का अपमान करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तो आगे की रणनीति तय की जायेगी।26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर दिल्ली में तिरंगा का अपमान किया गया था। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रमुख समाजसेवी भूख हड़ताल पर बैठ गये थे। हिन्दू युवा वाहिनी ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया था। मनीष चौधरी ने चेतावनी दी थी कि यदि मंगलवार शाम 5 बजे तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे दिल्ली तक तिरंगा पद यात्रा निकालेंगे। आज भूख हड़ताल के तीसरे दिन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह मनीष चौधरी के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि तिरंगे के अपमान के मामले में दिल्ली स्तर पर कार्रवाई चल रही है। शीघ्र ही पूरी उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो जायेगी। उन्होंने आठ दिन का समय मांगा, जिसे मनीष चौधरी ने स्वीकार कर लिया। सिटी मजिस्ट्रेस्ट अभिषेक सिंह ने जूस पिलाकर मनीष चौधरी की भूख हड़ताल तुड़वाई।मनीष चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आठ दिन का समय मांगा गया है। यदि आठ दिन बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे की रणनीति तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि देश हित के लिए उनकी जान भी चली जाये, तो कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा


कि जिला प्रशासन की बात का उन्होंने पूर्ण सम्मान करते हुए भूख हड़ताल समाप्त कर दी है, लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है। तय समय सीमा में यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे की रणनीति न सिर्फ तय की जायेगी, वरन उसे अमलीजामा पहनाया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...