शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

नवागंतुक छात्रों का किया अभिनंदन



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज के कृषि विज्ञान विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये ओरियेंटेशन कार्यक्रम ’अभिनंदन’ का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन करते हुये किया गया। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान विभाग के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचय कराने के लिये रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ काॅलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ रहे। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ काॅलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ द्वीप प्रज्जवलित करके किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल तथा कृषि विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 नईम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ का स्वागत किया। 

डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने छात्रों का अभिनंदन व मार्गदर्शन किया। उन्होंने देश की बढती हुई जनसंख्या तथा खाद्यान्न पूर्ति पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि कृषि के क्षेत्र में समस्याओं के निवारण हेतु उच्च कृषि तकनीको का प्रयोग एवं कृषि उत्पादों के लिये अत्याधुनिक बाजारों को स्थापित करने की आवश्यकता है। जिससे वर्तमान समय में युवाओं की कृषि के प्रति कम हो रही रूचि तथा उनके दृष्टिकोण मे बदलाव होगा तथा कृषि के क्षेत्र में नये रोजगार के अवसर सृजित होगे। किसानों की आय को दोगुणा करने के उददेश्य से उन्होंने बताया कि किसानों को परम्परागत कृषि को छोडकर नई एवं उच्च तकनीक से खेती करनी होगी। उन्होंने बताया कि पाॅलीहाऊस में फूलों तथा सब्जियों की संरक्षित खेती तथा औषधीय फसलों को उगाना भी एक लाभप्रद खेती है जिससे किसान की आय मंे निश्चित वृद्धि होगी। आगे उन्होने शिक्षा के विषय पर बात करते हुये कहा कि अपने विषय का पूर्ण ज्ञान, एक अच्छा व्यक्तित्व, उत्तम विचार, नेतृत्व क्षमता, अच्छा सम्प्रेक्षण, कुशल प्रबन्धन प्रस्तुतीकरण एवं उपर्युक्त विधियों के चयन के द्वारा छात्र अपने व्यक्तित्व का सर्वोत्तम विकास कर सकते है।

   इस कार्यक्रम का मूल उदद्ेश्य नवागन्तुक विद्यार्थियों को पाठयक्रम के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें काॅलेज की अनुशासन प्रणाली एवं मूलभूत नियमों से परिचित कराना था। कृषि विज्ञान के नवागन्तुक प्रशिक्षणार्थियों को डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देने पर पुरस्कृत भी किया गया। 

श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी प्रशिणार्थियों को उनके सफल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनायें दी तथा उनका उत्साहवर्द्धन भी किया। 

इसके पश्चात विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 नईम ने नवागन्तुकों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सजग रहने तथा अनुशाासित रहते हुये कुशल कृषक तथा कृषि वैज्ञानिक बनने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग के प्रवक्ता राहुल नैन ने किया। 

इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रवक्तागण डा0 के0एस0 बर्मन, आबिद अहमद, मुकुल और अनमोल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...