शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम का आयोजन


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद सम्राट द्वारा जैन कन्या इंटर कालेज पटेल नगर नई मण्डी में बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर आयोजित किया ।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गीतांजलि वर्मा (उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी)के साथ-साथ भारत विकास परिषद से प्रा0 चैयरमेन अनिल गोपाल गर्ग,अरूण खण्डेलवाल, कमल गोयल,व जिलाध्यक्ष शशि कांत मित्तल का सानिध्य प्राप्त हुआ।

 जीवन, शिक्षा एवं प्यार, बेटीयों का भी है अधिकार एतिहासिक कार्यक्रम में सम्राट शाखा के अध्यक्ष सुनील गर्ग व संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गीतांजलि वर्मा ने बेटीयों के विषय में आंकड़े प्रस्तुत कर सभी को गम्भीरता से सोचने पर विवश कर दिया सभी अतिथियों व प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला ने शाखा द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और बेटियों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। शाखा की ओर से विद्यालय की दो  निर्धन बेटियों की पूरे वर्ष की फीस व सेनेटरी नेपकिन पैड विद्यालय को भेंट की गई । कीर्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शर्मा सचिव श्रीमती सुदेश गर्ग ने अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर शाखा द्वारा पिछले वर्ष सीबीएसई की दसवीं कक्षा यूपी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले आदित्य ऐरन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव डॉ नितिन जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम चैयरमेन - श्रीमती अरूणा स्वरूप बंसल, श्रीमती अनिता कर्णवाल रही कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, सुनील अग्रवाल, सुभाष गोयल, मनोज जैन, पंकज जैन, श्रीमती सोनिया जैन, श्रीमती माधवी जैन, श्रीमती साक्षी जैन, का पूर्ण सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...