सोमवार, 25 जनवरी 2021

ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत, रास्ता जाम व हंगामा


खतौली । गन्ने से भरे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बुढाना मार्ग पर हंगामा कर जाम लगा दिया। उधर घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हुआ ट्रक चालक को थाने के समीप कुछ लोगों ने पकड कर जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुडाकर हिरासत में लिया।

रतनपुरी के गांव मंडावली खादर निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र शिवकुमार गांव निवासी हिमांशु पुत्र ओमबीर व रअक्षित पुत्र मनोज के साथ बाइ से रतनपुरी सामान लेने आया था। सामान लेकर घर वापस लौटते समय बुढाना मार्ग पर गांव के मोड पर पहुंचते ही सामने से गन्ने से भरे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग सडक पर गिर गएं। सडक पर गिरते ही ट्रक विकास को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सडक पर पडे शव के अलावा दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल हुए लोगों की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे। शव को मौके पर न देखकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने ओवर लोड गन्ने से भरे ट्रकों को बंद कराएं जाने की मांग के अलावा मृतक युवक के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक साहयता कराएं जाने की मांग की। जाम की सूचना मिलते ही रतनपुरी इस्पेक्टर विंध्याचल तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी जिद पर अडे रहे। घंटो जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिले आश्वासन के बाद जाम खोला गया। वही दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए चालक को ट्रक समेत कुछ युवकों ने रतनपुरी थाने के समीप पकड लिया। युवकों ने चालक की जमकर पिटाई की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...