सोमवार, 25 जनवरी 2021

शहीदों की याद में 48 घंटे जलेगा दीप


मुजफ्फरनगर । देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में आज राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'एक दीप प्रज्वलित किया, जो 48 घंटे तक लगातार जलता रहेगा। प्रमुख समाज सेवक मनीष चौधरी के आफिस के निकट आज  एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रूडकी नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर 8 पूर्व सैनिकों  को शाल ओढाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से नायब सूबेदार बृहमानंद ठाकुर, धर्मपाल सिंह, सूबेदार नायक सतपाल त्यागी, महीपाल सिंह, राजबीर सिंह, उदय सिंह, सुखबीर सिंह,  मेजर सूबेदार सिंह   शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने कार्यक्रम के आयोजक मनीष चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बेहद सराहनीय काम है। देश के आजादी के आंदोलन में शहीद हुए लोगों को याद रखने के साथ ही देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों को सम्मानित करने का कार्य करके मनीष चौधरी ने दिल को छू लिया है। समाज सेवक मनीष चौधरी ने मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सार्थक गोयल, अनुज सिंह, ऩवीन रमोला, विनीत, शुभम चौधरी, सभासद विपुल भटनागर, सुनील तायल, युद्धवीर सिंह, पं. शेखर जोशी, के. पी. चौधरी, पं. बृजबिहारी अत्री, मौ. सलीम, रविश अंसारी, अतुल गर्ग, संजय मदान, विक्की चावला, नदीम अंसारी, नमन गर्ग, संजय विश्वकर्मा, आशीष तोमर, पवन मित्तल, ठाकुर अनूप सिंह एडवोकेट, अनुरुप सिंघल, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, प्रशांत ठाकुर, अनुज प्रधान, बंटी चौधरी, मिटूं चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...