सोमवार, 25 जनवरी 2021

बुढ़ाना में लहराएगा 151 फुट ऊंचा तिरंगा


मुजफ्फरनगर । स्वच्छता में प्रदेश में अग्रणी रही बुढ़ाना नगर पंचायत में क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक के प्रयास से महावीर तिराहे पर 151 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा।गणतंत्र समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान इस राष्ट्रीय ध्वज को प्रथम बार फहराकर इसका लोकार्पण करेंगे।

बुढ़ाना में गणतंत्र दिवस पर 151 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों में विधायक उमेश मलिक जुटे हुए हैं। यह राष्ट्रीय ध्वज क्षेत्र के लोगों के मन में देशप्रेम की भावना भरेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन में 12 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान इसका लोकार्पण कर पहली बार इस राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। इसके बाद यह बुढ़ाना कस्बे के मुख्य मार्गो से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत्र बनेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में भारी भीड़ के आने की संभावना भी जताई जा रही है। विधायक उमेश मलिक ने बताया कि यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस का रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...