शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

तस्करी में पकड़ा गया आईएएस अधिकारी


कोच्चि। केरल में सोना तस्करी मामले की जांच के दौरान सामने आए डालर तस्करी मामले में निलंबित आइएएस अधिकारी एम. शिवशंकर को सीमा शुल्क विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि शिवशंकर की गिरफ्तारी को जेल में दर्ज किया गया जहां वह सोना तस्करी से जुड़े मामलों में सीमा शुल्क विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं।

इससे कुछ घंटों पहले सीमा शुल्क विभाग ने यहां की एक अदालत से इस मामले में शिवशंकर को गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी। यह मामला ओमान में मस्कट से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तिरुअनंतपुरम स्थित वाणिज्य दूतावास के पूर्व वित्त प्रमुख के जरिये 1.90 लाख डालर (करीब 1.30 करोड़ रुपये) की तस्करी से जुड़ा है। सोना तस्करी मामले के प्रमुख आरोपित स्वप्ना सुरेश और सरीथ पीएस भी इस मामले में कथित रूप से संलिप्त हैं और सीमा शुल्क विभाग उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। याद दिला दें कि शिवशंकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रमुख सचिव हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...