रविवार, 24 जनवरी 2021

ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी फैलाने की साजिश की आशंका


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस देपेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रैक्टर रैली के दौरान होने वाली गड़बड़ी का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान और कुछ असामाजिक तत्वों की इस दौरान गडबड़ी फैलाने की योजना के इनपुट मिले हैं। 

मीडिया से बात करते हुए स्पेशल सीपी देपेंद्र पाठक ने कहा कि खुफिया और विभिन्न अन्य एजेंसियों के माध्यम से इनपुट मिल रहे हैं कि कुछ अराजक तत्व ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं। इसके अलावा अफवाह फैलाने के लिए पाकिस्तान से 308 ट्विटर हैंडल तैयार किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसानों से बातचीत के बाद ट्रैक्टर रैली की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे, ताकी गणतंत्र दिवस समारोह में कोई दिक्कत ना हो।

हालांकि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि रैली शांति पूर्वक होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...