सहारनपुर। पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी में शहीद जवान का नाम निशांत शर्मा का नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया।
जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी की ओर से की गई फायरिंग में सहारनपुर का सपूत नायक निशांत शर्मा देश पर शहीद हो गए। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के दौरान गत 18 जनवरी को निशांत घायल हुए थे। उनका इलाज ऊधमपुर स्थित कमांड अस्तपताल में चल रहा था। वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह निशांत ने अंतिम सांस ली। जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी मोहर सिंह की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस चनप्पा को निशांत की शहादत के बारे में जानकारी दी गई। इस घटना की सूचना जब निशांत के परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।
शहर के मोहल्ला न्यू शारदानगर की गली नंबर 41 में रहने वाले 34 वर्षीय निशांत शर्मा 61 राष्ट्रीय रायफल जाट रेजिमेंट में थे और इन दिनों उनकी तैनाती राजौरी सेक्टर में लगी थी। निशांत के पिता जोगेंद्र शर्मा चीनी मिल से सेवानिवृत्त कर्मी हैं। वहीं छोटा भाई शुभम भी सैनिक है और इन दिनों मेरठ में तैनात है।शहीद के परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को पेट्रोलिंग के समय दुश्मन देश की तरफ से की गई फायरिंग और बमबारी के दौरान नायक निशांत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से निशांत के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा था, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।निशांत के शहीद होने की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी सोनम शर्मा ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। पति की मौत के सदमे से सोनम इतनी आहत हुई कि उसने अपना हाथ भी घायल कर लिया। उसे कमरे से निकाला गया और एंबुलेंस मंगवाकर अस्पताल ले जाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें