मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25.01.2021 को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड ( e-EPIC) का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शुभारम्भ के बारे में आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि यह ई-ईपिक सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इसे मोबाईल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया हैं उन्होने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाईल (यूनिक मोबाईल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाईल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को EPIC DOWNLOAD की सुविधा उपलब्ध होगी। 01 फरवरी सेः सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेगें, जिनका मोबाईल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है।
Steps to download e-EPIC
You can download e-EPIC from http://voterportal.eci.gov.in/orhttps://nvsp.in/ or voter helpline Mobile App using below steps:
· Register/Login on Voter Portal
· From menu navigation click on Download e-EPIC
· Enter the EPIC number or Form reference Number
· Verify with OTP sent on registered mobile number (if mobile number registered with Eroll)
· Click on Download e-EPIC
· If Mobile number not registered in Eroll, click on e-KYC to complete the KYC
· Pass the Face liveness verification
· Update your mobile number to complete KYC
Download e-EPIC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें