शनिवार, 23 जनवरी 2021

होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में सुभाषचन्द्र बोस कि जयंती के मौके पर मोटिवेशनल एंड माइंडसेट वर्कशॉप का किया आयोजन

 मुजफ्फरनगर l


होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा के सभागार में सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर विद्यार्थियों के सफल भविष्य निर्माण हेतु एक मोटिवेशनल एण्ड माइंडसेट वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यादायनी माँ सरस्वती के सम्मुख कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, मुख्यवक्ता समृद्धि त्यागी, काउन्सलर, अनिल शास्त्री शिक्षाविद, कुलदीप सिवाच, रजनीश कुमार, पंकज धीमान और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर एवं महापुरूष सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

 समृद्धि त्यागी ने बताया कि जब सब कुछ आसान है तो फिर तनाव कैसा। उन्होंने बताया कि शरीर एक गाडी है तो मस्तिष्क एक इंजन और यदि इंजन पर कट्रोल हो तो गाडी मंजिल पर निश्चित रूप से पहुंच जाती है और इसी प्रकार यदि हमारा अपने मस्तिष्क की क्षमताओं को समझकर उस पर कंट्रोल करना आ गया तो सफलता निश्चित रूप से हमारे कदम चूमेगी। अतः हमें अपने मस्तिष्क में उठने वाली विचारधाराओं को सही दिशा निर्देशित करना होगा। 

 अनिल शास्त्री ने बच्चों को बताया कि यदि आपको सफलता के परचम को लहराना है तो खुद पर विश्वास और गुरूजनों का सम्मान करना होगा और गुरूजनों के बताये गये मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने बच्चों को बोर्ड की काॅपियां में किस प्रकार लिखना है विस्तार से बताया और इस वर्ष प्रत्येक विषय का सैलेबस पता करके उसके अनुसार ही तैयारी करने पर जोर दिया।  

 विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार तथा धन्यवाद व्यक्त किया। तेजसमुनि, चन्द्रवीर, चन्द्रपाल, महेशपाल सिंह, ओमपाल सिंह, विक्रम सिंह, शादाब कार्यक्रम में उपस्थित रहें। समारोह को सफल बनाने के लिए आजाद सिंह, सचिन कश्यप, अजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, विरेन्द्र राजवंशी, विजय पंवार, मनोज कुमार, अमित धीमान, नितिन कुमार, मंजूला, सुरेखा, रीना का अतुलनीय सहयोग रहा l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...