शनिवार, 23 जनवरी 2021

प्रशासनिक अधिकारी की कुर्सी पर बैठ इठलाई बालिकाएं



मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता के कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित कराये गये जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार सहायता योजना के अंतर्गत जनवरी माह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस, 2021 और मिशन शक्ति अभियान संचालित किए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में “नायिका”  (मेगा इवैंट) राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन की सांकेतिक अधिकारी नायिका नियुक्त किया गया जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर स्कूल की छात्राओं के द्वारा हुआ जिसमे एक दिन के लिए बालिकाओ को प्रशासनिक पदों की भूमिका का निर्वहन किया गया गया। नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज, एमजी पब्लिक स्कूल की छात्राओ को यह अवसर मिला। जिस के अंतर्गत छात्राओ को जिला विधलाय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी महिला थाना तथा महिला कल्याण अधिकारी के पदो पे छात्राओ द्वारा एक दिवसीय निर्वहन किया गया। जिसमें नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज से नौ मेधावी छात्राओं ने प्रतिभाग किया और MG पब्लिक स्कूल से तीन छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिस मे छात्राओ को प्रशासनिक पदों पर जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर जैनब कक्षा 11 की छात्रा को नियुक्त कराया गया और इसी के साथ वंशिका MG पब्लिक स्कूल की छात्रा को बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति कराया गया इसी के चलते हुए बाक़ी और छात्राओं को भी प्रतिभाग करने का मौक़ा मिला जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर लबीबा ,ADM F के पद पर आयशा, प्रभारी महिला थाना के पद पर मुस्कान और महिला कल्याण अधिकारी के पद पर नेहा को नियुक्त कराया गया। बालिकाओं द्वारा बताया गया कि उन्हे आज गर्व महसूस हो रहा है की उन्हें उस पद पर आज नियुक्त कराया गया जहाँ वो पहुँचना चाहती थी और समझ पाई की हर अधिकारी के क्या कर्तव्य है और इसके साथ साथ उस पद पर पहुँचने के लिए बालिकाओं को कैसी तैयारी करनी पड़ती है। वंशिका द्वारा बताया गया की वह गर्व अनुभव कर रही है कि आज हमें यह अवसर मिला है कि हम यह तक पहुँचे हैं जहाँ पर हमारी जाने की इच्छा है। लबीबा द्वारा बताया गया की जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा उन्होंने अपने अपने कार्यों के बारे में बच्चों को समझाया और बच्चों को प्रेरित किया ये बच्चे उस पद तक  पहुँचने के लिए आगे बढ़े । नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिका द्वारा बताया गया कि हमारे बच्चे आज अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेकर जाये गाये, कई अधिकारियों से मिलने का मौक़ा मिला जिस से उनहे आगे बढ़ना चाहिए और आगे बढ़ने का एकमात्र माध्यमिक शिक्षा जिसका उन्हें अपनी पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए। इसके साथ साथ महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर व पुलिस फेस्लीटेशन ऑफ़िसर को प्रमाण पत्र देकर मिशन शक्ति के अभियान के अंतर्गत सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में ADMF, जिला विधलाय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी,प्रभारी महिला थाना, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान नीरू सिंह सेंटर मैनेजर स्डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर शिवम डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर रेनू सिंह नगर पालिका इंटर कॉलेज के अध्यापक गण एमजी पब्लिक स्कूल के अध्यापक गण एवं प्रोबेशन/आई0सी0डी0एस0 कार्यालय के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन  महिला शक्ति केन्द्र जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वन स्टाप सेन्टर मुजफ्फरनगर के अंतर्गत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...