मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

चीन पर नई आफत, कारखाने, मॉल कंपनियों को बंद रखने के आदेश


 पेइचिंग। चीन के कई प्रांतों में कोयले की कमी और भयंकर सर्दी में गिरते तापमान के कारण लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते, चीनी सरकार ने राज्यों को बिजली की खपत घटाने को कहा गया है। वहीं सरकार ने तीन राज्यों में शॉपिंग मॉल, कारखाने और कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं। कई दिनों के लिए स्ट्रीट लाइट बंद रखने का आदेश दिया गया है। सरकारी व निजी कंपनियों के कार्यालयों को गर्म नहीं करने और लिफ्ट बंद रखने के भी निर्देश दिए हैं। इसके चलते श्रमिकों को बहुमंजिला इमारतों पर सीढ़ियों से जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये सिलसिला दस दिन पहले शुरू हुआ। सबसे पहले झेजियांग प्रांत में बिजली कारखानों को हर तीन दिन पर 24 घंटों के लिए उत्पादन रोकने को कहा गया। इस कारण शॉपिंग मॉल्स, सिनेमा घरों और बार आदि को अपने काम के घंटे कम करने और हीटिंग सिस्टम को बंद करने का निर्देश दिया गया। वहीं चीन में सर्दी के दौरान बिजली उपकरणों के प्रयोग पर रोक लगा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...