मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

गरीब और बेसहारा लोगों के साथ अंजू अग्रवाल ने बिताई शाम



मुजफ्फरनगर । कड़ाके की ठंड में जब सब अपने बिस्तर में सोए थे तब पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल इंजीनियर अशोक अग्रवाल प्रभा अग्रवाल गरीबों का हाल जानने सड़कों पर उतरीं। 

आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका द्वारा चलाए जा रहे रेन बसेरे पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां पर ठहरे हुए लोगों से उनका हालचाल जाना कि किसी तरह की उन्हें कोई तकलीफ तो नहीं है। तत्पश्चात साथ में मौजूद इंजीनियर  अशोक अग्रवाल एवं प्रभा अग्रवाल के साथ उपस्थित लोगों को रेवड़ी मूंगफली एवं चाय का वितरण किया। इसके बाद नगर पालिका द्वारा चौराहों पर अलाव के लिए डलवाई जा रही लकड़ियों का निरीक्षण किया कि कहीं किसी तरह की लापरवाही तो नहीं बरती जा रही सर्वप्रथम शिव चौक अस्पताल चौराहा मीनाक्षी चौक महावीर चौक खालापार टंकी चौक रोडवेज बस अड्डा स्टेशन एवं अन्य जगहों पर जाकर अलाव का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से जानकारी ली कि रोज लकड़िया आ रही हैं या नहीं। लोगों द्वारा बताया गया कि समय से लकड़िया आ जाती हैं। पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी जगहों पर मूंगफली रेवड़ी एवं चाय का वितरण किया। कई जगहों पर उपस्थित पुलिस के जवानों एवं आम नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष के इस कदम की सराहना की इस दौरान एसके बिट्टू भी साथ में मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...