बुधवार, 16 दिसंबर 2020

नुमाइश पांडाल के अंदर जल्द ही तीन हजार लोगों की सिटिंग सहित होगी चकाचक व्यवस्था



 मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा नुमाइश कैंप स्थित नुमाइश पंडाल में नव निर्माण का निरीक्षण किया गया यह पंडाल  50 लाख रुपए की लागत से बन रहा है। जिलाधिकारी ने आज इसका निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्दी करने के आदेश दिए यह नुमाइश पंडाल का निर्माण कार्य मार्च तक संभावित तैयार होकर जिलाधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाएगा। एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने बताया कि इस पंडाल के तैयार हो जाने से हम लोगों को बड़ी सभाएं प्रसासनिक अधिकारियों व जनता के साथ करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और बैठक करने में आसानी हो जाएगी। नुमाइश पंडाल के अंदर 3000 तक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी जिससे आराम से हम अपने अधिकारियों को जनता के साथ बैठक करके कार्य कर सकें अभी तक जिला प्रशासन जिला पंचायत भवन का बैठक करने के लिए प्रयोग करता रहा है।

कचहरी  स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का प्रतिदिन की भांति आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों व कोविड-19 कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे डाॅक्टरो व टीम को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा कचहरी में चल रहे नव निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रसासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...