बुधवार, 16 दिसंबर 2020

कोविड वैक्सीनाइजेशन में भारत विकास परिषद करेगा सहयोग


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन देकर भारत विकास परिषद ने कोविड वैक्सीनाइजेशन में अपने सहयोग की अपील की है।

इसमें कहा गया है कि कोविड -19 राष्ट्रीय आपदा के समय भारत विकास परिषद जिला मीडिया प्रभारी परिषद द्वारा स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार विभिन्न सहायता प्रदान की गयी है तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में केन्द्रीय स्तर पर 2 करोड ग्यारह लाख रुपए का आर्थिक योगदान प्रदान किया गया है । वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत वर्ष  कोविड -19 वैश्विक बीमारी के दौर से गुजर रहा है तथा इसके बचाव हेतु शीघ्र वेक्सीन का भारत की जनता इन्तजार कर रही है । वैक्सीन वितरण हेतु जिला प्रसासन को  एक बड़े नेटवर्क (समूह) की आवश्यकता पड़ेगी ,हमारी संस्था  सम्पूर्ण भारत में 1500 शाखाये तया 75000 परिवार जिला सयोजक नेत्रदान एवं देहदान सदस्यों सहित ) कोविड -19 वेक्सीन वितरण हेतु स्थानीय प्रशासन को किसी भी प्रकार का सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर है। इसके लिये सदस्यों की सूचिया जिनमें नाम, पता व मोबाईल नम्बर अंकित हंै। आपकी सेवा में प्रेषित कर रहे है इस पुनीत सेवा कार्य हेतु सेवाभावी सदस्य अपनी यथा योग्य सेवायें प्रदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे । 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन देने वालों में जिला सयोजक पवन गोयल, नवीन सिंघल, शशिकान्त मित्तल, हर्ष वर्धन जैन,  मानसी वर्मा आदि भारत विकास परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...