गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

शुकतीर्थ में मोरारी बापू ने की गंगा आरती, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लिया आशीर्वाद


मुजफ्फरनगर । आज शाम शुकतीर्थ में मोरारी बापू ने गंगा आरती की। 

श्रीराम कथा के छठे दिन कथा में पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व डॉ. वीरपाल निर्वाल ने भी बापू की आरती की। इस दौरान बापू ने मंत्री को आशीर्वाद भी प्रदान किया। मोरारी बापू ने शाम के समय गंगा घाट पर जाकर गंगा मन्दिर के दर्शन के लिये व मां गंगा की आरती कर पूर्जा अर्चना की। दूध, शहद, पुष्प आदि सामग्री मां गंगा को अर्पित कर। मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। गंगा आरती से पूर्व गंगा घाट को सुन्दर ढंग से सजाया गया था। भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे मोरारी बापू ने आधा घंटा मां गंगा की आरती में भाग लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...