गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

तो 26 जनवरी को ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर लाल किले पर दिखाएंगे जलवा: राकेश टिकैत

 नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान ट्रैक्टर तिरंगा लगाकर दिल्ली के लालकिला पर अपना जलवा दिखाएंगे। आंदोलन के बीच चौ राकेश टिकैत ने बादली के ढांसा बार्डर पर पहुंचकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अभी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। 

उन्होंने अंदेशा जताया कि 10 जनवरी तक सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी और बाद में तीनों कानूनों को निरस्त करेगी। खेतों में कामकाज के सवाल पर टिकैत ने कहा कि आंदोलन में बैठना और मांगों को मजबूत तरीके से सरकार के सामने रखना भी किसानों की खेती है। एक साल खेतों में काम नहीं करने के बजाय सड़कों पर बैठेंगे तो किसान फिर भी जिंदा रहेगा जबकि सरकार और उद्योगपतियों को मुश्किल हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसान इस मुद्दे पर एकमत हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...