गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

पालिका में वाहन खरीद की बंद फाइल फिर खुली


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका द्वारा शहर से कूडा उठाने के लिए 35 टीपर वाहन खरीदे जाने के मामले को लेकर नये ईओ ने सख्ती दिखाई है । 

याद रहे कि नगर पालिका ने इसका टेंडर एक ठेकेदार को दिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा मात्र 11 टीपर वाहन ही खरीदे गए। शेष 24 टीपर वाहन आज तक नहीं खरीदे गए है। इस मामले में नए ईओ हेमराज ने पत्रावली तलब की है। इस प्रकरण में ठेकेदार को नोटिस भी गया हुआ है। नगर पालिका को कूडा उठाने के लिए करीब 35 टीपर वाहन खरीदने थे। इसके लिए नगर पालिका ने टेंडर निकाला था। टीपर वाहन खरीदने के लिए एक ठेकेदार को यह टेंडर मिल गया था। टेंडर मिलने के बाद ठेकेदार ने मात्र 11 टीपर वाहन की खरीदे। शेष 24 टीपर वाहन कमीशन के खेल में नहीं खरीदे गए। नगर पालिका ने बीएस-4 के 11 टीपर वाहन खरीदे थे। बाद में शासन से बीएस-4 के वाहनों पर प्रतिबंध लग गया था। वहीं बीएस-6 के टीपर वाहनों की कोस्ट बढ गई। जिस कारण ठेकेदार द्वारा शेष टीपर वाहन अभी तक नहीं खरीदे गए है। नगर पालिका इस मामले में ठेकेदार की गलती बता रही है। ठेकेदार ने समय से टीपर वाहन नहीं खरीदे है। इस प्रकरण को लेकर शासन स्तर पर भी शिकायत की हुई है। नगर पालिका में पहुंचे नए ईओ हेमराज ने भी टीपर वाहन की पत्रावली तलब की है। वहीं संबंधित लिपिक से इस मामले में पूछताछ की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...