गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

पारा 2.5: ठंड में ठिठुरी जिंदगी


मुजफ्फरनगर । एक और ठिठुरन भरे दिन के साथ शहर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री तक नीचे आ गया। 

जनपद में गुरुवार को सवेरे से ही घने कोहरे की चादर फैली रही। जिसके चलते लोगों को देर तक अपने घरों में ही कैद रहना पड़ा और लोग अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचते हुए नजर आये। इस दौरान ठंडी हवाएं सनसनी फैलाती रही। इस दौरान गली मौहल्लों में भी लोग अलाव जलाकर बैठे रहे। इसके साथ ही शहर में कई चौराहों पर दिन में अलाव सुलगते दिखे। गुरुवार को शहर और देहात क्षेत्र में सुबह से ही कोहरे ने दस्तक दे दी थी। सुबह 11:30 बजे के आसपास आसमान में सूर्य देव के दर्शन जरूर हुए । लेकिन आसमान में बादल होने के वजह से लोगों को सही से धूप नहीं मिल सकी। वही कोहरे और शीत लहर के चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरवट नजर आई। जनपद में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। भीषण ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। ठंडी हवा का भी जोर रहने से ठिठुरन बढ़ जाने से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। शाम को सडकें जल्द ही सूनी हो गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...