गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

भाकियू तोमर शुक्रवार को करेगी दिल्ली कूच


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि कल भारतीय किसान यूनियन (तोमर) संगठन के कार्यालय रामपुर तिराहे पर सभी पद अधिकारी और कार्यकर्ता 11,00 बजे कार्यालय पर इकट्ठे होंगे और फिर दिल्ली कि और कूच करेंगे। 

चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि पिछले 27 दिनों से किसानों का दिल्ली में लगातार आंदोलन चल रहा है और किसानों पर जबरदस्ती काले कानून धोपे गये है और ईस आंदोलन में हमारे किसान शहीद हो गये लेकिन उसके बाद भी मोदी सरकार के कान पर कोई जू नहीं रेंग रही है कल 25 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) दिल्ली  किसान आंदोलन में  भाग ले रहे हैं ।

इस आंदोलन में जनपद मुजफ्फरनगर ,शामली, सहारनपुर , हरिद्वार , देहरादून , बिजनौर ,मेरठ, गाजियाबाद सम्भल मुरादाबाद  और नौऐडा के किसान भाग ले रहै और सभी किसान अपनी साथ खान पीने और तम्बू साथ लेकर सभी किसान दिल्ली पंहुच रहै और भाकियू (तोमर) किसी भी तरीके से किसानों का शौषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ईस काले कानून का पूरजोर विरोध करता है और हर तरीक़े से ईस आंदोलन में भाकियू (तोमर) किसानों के साथ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...