गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

बीए एल एल बी में भी छात्राओं ने बाजी मारी







मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर के बी0ए0-एलएल0बी0 एवं एलएलबी पाठयक्रमों के परीक्षाफल में इस वर्ष भी छात्राओं का बोलबाला रहा। इस अवसर पर वरीयता सूची में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। 

इस क्रम में बी0ए0-एलएल0बी0 पचंम वर्ष में कु0 इकरा परवीन ने 60.6 प्रतिषत अंक प्राप्त कर चैधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोषन किया है। बी0ए0-एलएल0बी0 पंचम वर्ष की छात्रा कु0 एकता बालियान ने 60 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त कु0 चेतना बालियान ने 59.1 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली की छात्रा कु0 इकरा परवीन ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के षिक्षको और अपने परिजनों को दिया। कु0 एकता बालियान ने बताया कि श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ एक श्रेष्ठ काॅलेज है यहाँ का वातावरण शिक्षामयी है।

कु0 चेतना बालियान ने कहा कि उन्होने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की, महाविद्यालय में प्रत्येक दिन सभी विषयों की कक्षाएं की और प्रत्येक विषय के नोटस बनाकर परीक्षा की तैयारी की। 

इसी क्रम में एलएल0बी0 पाठयक्रम में एलएल0बी0 तृतीय वर्ष में कु0 रिफा काजमी ने 59.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में छात्र सैयदुज़्जमा ने 58.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त छात्रा कु0 षाजिया ने 58.3 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

छात्रा कु0 रिफा काजमी ने कहा कि हम सभी प्रकार की गतिविधियों जैसेः- सेमिनार, मूट कोर्ट, विधिक साक्षरता षिविर, कोर्ट विजिट आदि में भाग लेते रहंे है। जिससे हमारा परीक्षाफल उत्तम रहा है।

छात्र सैयदुज़्जमा ने अपने उत्तम परीक्षाफल का श्रेय काॅलेज के षिक्षकगणों के आर्षीवाद एवं सहयोग को दिया है।

श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलेजज के चेयरमैन डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आर्षीवाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।  

श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम षर्मा ने छात्र/छात्राओें के उज्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुषासनात्मक वातावरण छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवष्यक होता है इसीलिए श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ के अधिकतम छात्र/छात्राये प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों जैसे -सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं। 

प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड़, आँचल अग्रवाल, सबिया खान, राखी ढ़िलोर ने सभी विद्यार्थियांे को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...