गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 छात्रों का बजाज मोटर्स में चयन

 मुजफ्फरनगर । श्रीराम पाॅलीटैक्निक के 36 विद्यार्थियों का बजाज मोटर्स लि. में चयन हुआ है। 

श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर में आटोमोबाइल की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी बजाज मोर्टस लिमिटेड, हरिद्वार के ए जी एम एच आर एवं एडमिन द्वारा 36 विद्यार्थियों का ट्रेनी इंजीनियर पद पर चयन किया गया।



श्रीराम पाॅलीटैक्निक में आयोजित कैम्पस प्लेसमैन्ट की चयन प्रक्रिया को कम्पनी के ए जी एम एच आर एवं एडमिन अशोक कुमार द्वारा तीन चरणोें में बांटा गया जिसमे पहला चरण लिखित परीक्षा दूसरा चरण सामुहिक चर्चा तथा अंतिम चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार का रहा। प्रतिभाग करने वाले 61 विद्यार्थियों को अलग-अलग समूहों में बांटकर आॅटोमोबाईल मैन्यूफैक्चरिंग इंण्डस्ट्रीज में इंजीनियर की भूमिका एवं योगदान विषय पर सामूहिक चर्चा करायी गयी। जिसमें 49 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया। दूसरे चरण में 49 विद्यार्थियों में से 41 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर तीसरे व अन्तिम चरण में प्रवेश किया। चयन प्रक्रिया का तीसरा चरण एच आर साक्षात्कार का रहा। कम्पनी के एच आर अशोक कुमार ने साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं वाक् कौशलता के साथ-साथ विषय संबंन्धित ज्ञान के स्तर आंकलन करते हुए 36 विद्यार्थियों का चयन अपनी कम्पनी में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया। सभी चयनित विद्यार्थियों ने अपना पदभार संभाल लिया है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, काॅलेज प्रेसिडेन्ट डा. एनजी मजूमदार, प्रधानाचार्य इ. अश्वनी कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

प्रधानाचार्य इंजी अश्वनी कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी संस्था विद्यार्थियों के प्लेसमैन्ट के लिए प्रयासरत है। छात्र/छात्राओं का प्लेसमैन्ट संस्था की शैक्षिक गुणवत्ता का मापदण्ड होता है। श्रीराम पाॅलीटैक्निक के कैम्पस प्लेसमैन्ट काॅर्डिनेटर श्री विवेक शर्मा ने बताया कि बजाज मार्टस लिमिटेड कम्पनी वर्तमान मेें आॅटोमोबाईल पार्टस का प्रोडक्शन एवं एसेम्बलिंग कर रही है। कम्पनी द्वारा ट्रेनी इंजीनियर के पद पर 36 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यभार सौंप दिया गया है। छात्रों की सफलता में विवेक शर्मा, शुभम गुप्ता, जोनी कुमार पंकज कुमार, कुलदीप पाल, आदि का योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...