गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

स. बलजीत सिंह इज बैक, समर्पित संगठन के साथ चलाया अभियान

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में आज समर्पित युवा समिति द्वारा शहर के व्यस्ततम शिव चौक पर स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग को लेकर रोको - टोको अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के व्यापारियों को साथ लेकर प्रत्येक दुकान दुकान जा कर दुकानदारों ,ग्राहकों  एवं राहगीरों को स्वच्छता एवं मास्क के प्रयोग के लिए जागृत किया जिन दुकानों पर डस्टबिन नहीं थे उन्हें कूड़ा सड़क पर न डाल कर डस्टबिन में डालने का निवेदन किया एवं जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हुए थे उन्हें मास्क लगाने का निवेदन किया , अभियान के दौरान देखने में आया कि बहुत से राहगीर मास्क जेब में लेकर चल रहे हैं उन सब से भी मास्क जेब से निकालकर मुंह पर लगवाया गया। 



अभियान को व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन मिला एवं व्यापारियों ने भी अपनी समस्या जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह को बताई कि नगर पालिका द्वारा समय से कूड़ा  नही उठाया जा रहा, जिसका निराकरण  शीघ्र कराने का आश्वासन   दिया गया, अभियान में नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारी राकेश त्यागी चंद्रप्रकाश जी विजय मदान ,भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोड़ा,सुनीता तायल  ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि ने सहयोग किया। समर्पित युवा समिति की ओर से हितेश आनंद मनीष सिंधी मोहित इशपूजानि, अजय अनेजा गुलशन अरोड़ा एवं अमित मोहन पटपटिया आदि सदस्यों ने अभियान में भाग लिया। बलजीत सिंह ने बताया की नगर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा जागृति अभियान चलाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...