गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

शहर में लवजेहाद का नया मामला पहुंचा कोतवाली

 मुजफ्फरनगर। शहर में आज लवजेहाद का एक और नया मामला कोतवाली क्षेत्र मिमलाना रोड का पहुंचा। शहर कोतवाली में क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के साथ जाकर मामले में रिपोर्ट दर्ज  दर्ज कराई। इसमें पीड़ित महिला ने एक अल्पसंख्यक वर्ग की लड़की पर अपनी लड़की  को किसी  दूसरे धर्म के लड़के संग भगाने का आरोप लगाया। रामलीला टीला चौकी इंचार्ज राजिंदर वशिष्ट ने क्रांति सेना के नेताओं को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस लव जिहाद ऍव ( समलैंगिक रिश्ते)  दोनों ही  पहलुओं पर जांच  करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...