रविवार, 22 नवंबर 2020

दिल्ली में भीड़ भाड वाले दो बाजार तीस नवंबर तक सील


 नयी दिल्ली। भीड़ के चलते दो बाजारों को तीस नवंबर तक सील कर दिया गया है। कोरोना निर्देशों का उल्लंघन करने और भारी भीड़ के चलते पश्चिमी दिल्ली जिला प्रशासन ने  दो स्थानीय रेहड़ी-पटरी बाजारों को सील कर दिया है। आगामी 30 नवंबर तक यह बाजार बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बाजार में रोजाना करीब 200 दुकानें लगती थी। जिला प्रशासन का कहना है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद यहां रोजाना भीड़ होती थी। बिना मास्क लगाए यहां लोग शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे थे, जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा।

इसके बाद पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट नांगलोई को बंद किया गया है। आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत इस बाजार को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...