रविवार, 22 नवंबर 2020

जिम में नकली व घातक फूड सप्लीमेंट सप्लाई करने वाले लोगों पर छापे


 मुजफ्फरनगर। शारीरिक सौष्ठव के नाम पर नशीले और हानिकारक उत्पाद व नकली सप्लीमेंट बेचने और बनाने वालों पर छापे में भारी मात्रा में प्रतिबंधित उत्पाद बरामद किए गए हैं । 

बीती देर रात शुरू हुआ छापामार अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसमे आधा दर्जन लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से ड्रग्स व फ़ूड डिपार्टमेंट को इस दूर रखा गया, क्योंकि इन्हीं की मिलीभगत से यह कारोबार चल रहा है। रुड़की रोड स्थित राजमार्किट में सप्लीमेंट विक्रेताओं के यहां देर शाम कार्यवाही हुई थी। जिसमे कई कुंतल सप्लीमेंट बरामद किया गया। मौके से कई लोग पकड़े गए। कई घंटे शहर में कार्यवाही चलती रही। बता दें कि एक माह पूर्व भी शहर के कई जिम व सप्लिमेंट की दुकानों पर हुई कार्यवाही में विदेशी इंजेक्शन बरामद करते हुए कई लोग जेल भेजे गए थे।

जिले में जिम करके शरीर को हष्ट पुष्ट बनाने की मंशा रखने वाले युवाओं को सप्लीमेंट के नाम पर जहर परोसा जा रहा था। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब सिविल लाईन पुलिस ने बीती देर रात कुछ सप्लीमेंट विक्रेताओं के यहां छापामार कार्यवाही की। रूडकी रोड स्थित मार्किट में कई गाडि़यां भरकर सप्लीमेंट पुलिस द्वारा बरामद किया गया। जिनके बारे में बताया गया है कि यह सप्लीमेंट नकली हैं । जिसे ब्रांडेड बताकर युवाओं को परोसा जा रहा था। दिन भर छापामार कार्यवाही चलती रही। जिसके चलते यहां नकली सप्लीमेंट कारोबारियों में हडकम्प मचा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...