रविवार, 22 नवंबर 2020

खुशहाल मियां की आखरी निशानी, मुख्य भवन भी जमींदोज

 मुजफ्फरनगर । बिहारीगढ स्थित चिल्लागाह में खुशहाल मियां की आखिरी निशानी शानदार कोठी की इमारत को भी बुलडोजर चलाकर बिस्मार कर दिया गया । आज इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारगढ में स्थित सूफी खुशहाल मियां की चिल्लागाह पर गत 11 नवम्बर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज आखिरी दौर में पहुंच गई । अवैध घोषित होने के बाद करोड़ों की लागत से हुए निर्माण कार्य के ध्वस्तीकरण में गेस्ट हाऊस के चालीस कमरों तथा रसोई आदि को तोड़ दिया गया था। प्रशासन द्वारा आवास को भी खाली कराए जाने के बाद रविवार को भारी पुलिस की मौजूदगी में दो जेसीबी मशीनों द्वारा मुख्य भवन को गिराया गया। बाउन्ड्री वॉल को ढहाने के साथ तीन मंजिला इमारत को गिरा दिया गया। इस चिल्लाहगाह का निर्माण 1975 में आपातकाल के दौरान वन विभाग की 6.63 हैक्टेअर भूमि को तीस वर्ष के लिए लीज पर लेकर पीर खुशहाल ने अपने अनुयायियों से मिले धन से कराया था। धीरे धीरे यह इमारत ऊंची-ऊंची चारदीवारी से घिर गई थी। यहां पर राजनीतिक चेहरों के अलावा पुलिस के बड़े अधिकारी भी आया करते थे। बिहारगढ गांव में बनी इस चिल्लागाह को लेकर खुफिया विभाग सदैव ही संवेदनशील रहा है। लगातार खुफिया विभाग की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाती रही है। इसी कारण 2005 में समाप्त हुई लीज का नवीनीकरण शासन ने नही किया था। लीज निरस्तीकरण होने के बावजूद पिछले 15 वर्षो में प्रदेश में सरकार की ओर से हरी झंडी नही दिए जाने पर चिल्लागाह की भूमि को वन विभाग द्वारा कब्जे में नही लिया गया था। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नही हुई तो केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने डीएफओ सूरज से नाराजगी जताई। केंद्रीय राज्यमंत्री के कड़े रुख के बाद ही प्रशासन सख्त हुआ और चिल्लागाह की करोड़ों रुपए की लागत से बनी इमारत को ध्वस्त कर पूरी तरह से भूमि को खाली करा लिया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार ने बताया कि आदेशों के अनुपालन में आवास को ध्वस्त कर पूर्ण रूप से कब्जा ले लिया गया है। इस दौरान डीएफओ सूरज सिंह, तहसीलदार जानसठ अभयराज पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी भोपा सोमेन्द्र नेगी, वन क्षेत्राधिकारी सिंहराज सिंह पुण्डीर, थानाध्यक्ष सूबेसिंह यादव आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...