शनिवार, 23 मई 2020

पेड़ पर फंदे से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव 


आगरा । ताजगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह एक खेत में युवक और युवती के शव पेड़ पर लटके मिले।  पुलिस के अनुसार युवक-युवती पास के गांव के रहने वाले थे। प्रेम संबंध में किसी कारण आत्महत्या की आशंका है।
आज सुबह करीब सात बजे श्यामो गांव के कुछ युवकों ने एक खेत में पेड़ पर युवक-युवती के शव फंदे पर लटके देखकर इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। युवक और युवती ने एक ही रस्सी से फंदा लगाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पेड़ से नीचे उतारे। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की गई। उधर, युवक-युवती के परिजन भी उन्हें तलाशते हुए पहुंच गए। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त मान सिंह (25) पुत्र सत्यभान के रूप में हुई है। मानसिंह ताजगंज के ही गांव बुढ़हरा का रहने वाला था। 18 वर्षीय युवती भी उसी गांव की रहने वाली थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मान सिंह और युवती शुक्रवार की रात से घर से गायब थे। परिवार के लोग दोनों की तलाश कर रहे थे।मान सिंह गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। वह शादीशुदा और एक बच्चे का बाप था। सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि मामला प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है। आत्महत्या की आशंका है। इसके कारण की जांच की जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मोनू खटीक के परिजनों से की मुलाकात, न्याय का दिलाया भरोसा

  मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बुढ़ाना में मोनू खटीक की दुखद मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने आज तीसरे दिन भी पूर्व विधायक उमे...