शनिवार, 23 मई 2020

कोरोना वायरस के मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ने किया रुद्राभिषेक 



 गोरखपुर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह शक्ति मंदिर में श्रद्धा एवं विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने देवाधिदेव भगवान शिव से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। 
शनिवार को योगी यहां मौजूद रहे। वे सुबह स्नान-ध्यान के बाद वह मठ से निकले और गुरु गोरखनाथ एवं अखण्ड ज्योति का पूजन कर दर्शन किया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। करीब 30 मिनट का समय उन्होंने गौशाला में बिताया। गायों और उनके बच्चों को दुलारा। उनको गुड़ और चारा खिलाया। कर्मचरियों को गौशाला की बेहतर साफ-सफाई का निर्देश दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...