शनिवार, 23 मई 2020

युवक की हत्या से हड़कंप


मुजफ्फरनगरl बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जंगलों में बागपत निवासी एक युवक का गोली लगा शव मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया है 


ज्ञात रहे बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जंगलों में सुबह एक गोली लगा शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान बागपत के गांव वजीदपुर निवासी प्रशांत पुत्र सतीश के रूप में हुई है l उसका साथी इटावा गांव निवासी सौराम उर्फ गोटी को घायल अवस्था में पाया गया जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा जहां से उसे मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया घटना की सूचना मिलने पर एसपी देहात नेपाल सिंह सीओ बुढ़ाना विजय शंकर और बुढ़ाना थानाध्यक्ष कुशल पाल सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैंl एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव वाजिदपुर निवासी प्रशांत(25) पुत्र सतीश के रूप में हुई। घायल की पहचान बुढ़ाना के गांव इटावा निवासी सौरभ उर्फ बॉबी पुत्र सुधीर के रूप में हुई है। सौरभ अब से करीब छह माह पूर्व गांव में हुई ग्रामीण की हत्या के मामले में फरार चल रहा था।  एसपी देहात ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। 17 मई को लखनऊ में लविश पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी राठौड़ा थाना छपरौली जिला बागपत की हत्या हुई थी जिसका मुकदमा वाजिदपुर निवासी मृतक प्रशांत ने दर्ज कराया था। लविश मृतक प्रशांत के मामा का लड़का था। घायल मिले सौरव का नाम लविश हत्याकांड में आया था, जिसकी लखनऊ पुलिस तलाश कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...