सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

कुछ लोग  देश जलाने का काम कर रहे हैं- उत्तर कुमार


मुजफ्फरनगर । जाट कॉलोनी स्थित हरियाणवी फिल्म कलाकार विकास बालियान के आवास पर आये हरियाणवी फिल्मी कलाकार धाकड़ छोरा फ़िल्म से सुर्खिया पा सुपर स्टार बने उत्तर कुमार ने आज यहां उपस्थित पत्रकारों के सवालों के जवाब बेबाकी से दिए।
देहाती फिल्मों के "धर्मेंद्र" समझे जाने वाले और धाकड़ छोरा जैसी फिल्म जिसे हरियाणवी फिल्मो में 'शोले' की संज्ञा दी जाती है के मनोज, उत्तर कुमार ने कहा कि देश इस वक्त तरक्की कर रहा है दुनिया की महाशक्ति देश में आने को बेताब नजर आती है और हम उसके सामने याचना करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि एक मित्र की तरह व्यवहार कर रहे हैं, तो ये देश के लिए गौरवान्वित होने के क्षण है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म "मुद्दा" में सीएए, एनआरसी, एनपीआर आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई है कुछ लोग पैसे के लालच में तो कुछ लोग दूसरे देशों की रणनीति और झांसे में आने के बाद तो कुछ लोग विदेशी मुल्कों से जुड़कर तो कुछ बहकावे, मुगालते में आकर देश जलाने का काम कर रहे हैं। जो लोग देश जलाने का काम कर रहे हैं उनके साथ अहिंसात्मक तरीके से बात करना गलत है।  उन्होंने कहा कि बोलने की आजादी जरूर मिलनी चाहिए लेकिन देश को तोड़ने वाले के टुकड़े टुकड़े करने की बात करने वालों को आजादी नहीं बल्कि जेल मिलनी चाहिए।  उत्तर कुमार ने बताया कि उनकी इच्छा फ़िल्म कलाकार बनने की थी और इसके लिए उन्होंने फ़िल्म लाइन से जुड़े तमाम विषयों पर अध्ययन किया। बाद में उनकी धाकड़ छोरा फिल्म आई जिसने उन्हें एक मुकाम दिया उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि जिस हरियाणवी फिल्म में उन्हें पहचान दी है उनका दायित्व है कि क्षेत्र के लिए काम करें।
 उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुजफ्फरनगर कभी क्राइम कैपिटल रहा होगा मगर यह क्षेत्र शारीरिक सौष्ठव, ऊर्जा, मेहनतकश और आंदोलनकारी लोगों की भूमि है। वह मुजफ्फरनगर कभी नहीं भूल सकते क्योंकि उनकी धाकड़ छोरा फिल्म मुजफ्फरनगर में ही बनी। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल विकास बालियान के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को फिल्मों में काम भी दे रहे हैं और यहां की लोकेशन भी विकास बालियान द्वारा बताई जाती है की फिल्म की शूटिंग किस जगह करनी है।  मुजफ्फरनगर में एक से बढ़कर एक लोकेशन है और यहां के लोगों का व्यवहार भी बहुत अच्छा है। प्रशासनिक तंत्र भी मददगार रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हाल ही में जोड़ा ठाठ का फ़िल्म आने वाली है यह विशुद्ध रूप से हास्य से भरपूर फिल्म है, जिसमें दर्शको का भरपूर मनोरंजन होगा।
इस फिल्म के माध्यम से भी एक संदेश देने का प्रयास किया गया है, उनकी तमाम फिल्में कोई ना कोई संदेश देती है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बॉलीवुड की फिल्म मूल मुद्दों से दूर होकर ऐसे मुद्दे से जुड़ रही हैं जो कि देश के 2-4 फीसदी लोगों से जुड़े हुए हैं जबकि हरियाणवी फिल्में गांव, देहात, किसान, मजदूर उनकी समस्याएं और हितों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि विकास बालियान के रूप में उन्हें मजबूत साथी मिला है जो समय-समय पर हर क्षेत्र में मददगार साबित हो रहा है। उत्तर कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री कविता जोशी, अरविंद मलिक, विकास कुमार, सचिन, मोनू धनकड़, अभिषेक आदि साथ रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...