सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

खेत मे चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने खेत मे चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को को भारी मात्रा मे बने व अधबने तमंचे,कारतूस तथा उपकरणो सहित गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्तो के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे अनेक मामले दर्ज हैं। 
  पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ जनपदभर मे चल रही मुहिम के तहत सीओ बुढाना गिरिजाशंकर त्रिपाठी के निर्देशन मे इंस्पैक्टर बुढाना कुशलपाल सिह व पुलिस टीम ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग तथा मुखबीर की सूचना पर ग्राम जौला नहर पुलिया के समीप गंाव विज्ञाना वाले रास्ते के पास ईख के खेत मे चल रही अवैध  असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए मौके से अवैध असलाह बनाते तीन अभियुक्तों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस दौरान दो अभियुक्त ईख की खडी फसल का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे। 
 एसपी देहात नेपाल सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा मे बने व अधबने अवैध असलाह व अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भारी मात्रा मे सामान व उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा की कई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तो ने अपना नाम महताब पुत्र बाबू निवासी जौला, आकिल पुत्र महफूज निवासी मौ.नासरान जौला थाना बुढाना व इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ तेली निवासी मौ.रावलों वाला ग्राम जौला बताया। पकडे गए अभियुक्तों से एक पिस्टल 32 बोर, 5 मस्कट 12 बोर, एक मस्कट 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर अधबनी,एक मस्कट 315 बोर अधबनी, एक तमंचा 315 बोर, 7 कारतूस 315 बोर अधबने, 8 कारतूस 315 बोर, व 2 जिन्दा खोका, 8 जिन्दा कारतूस 12बोर, 01 शिकंजा, 01 ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा मे उपकरण बरामद किए हैं।
  एसपी देहात नेपाल सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना बुढाना व गाजियाबाद मे विभिन्न धाराओं मे अनेक संगीन मामले दर्ज हैं। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे बुढाना इंस्पैक्टर कुशलपाल सिह, सब इंस्पैक्टर राकेश कुमार शर्मा, सब इंस्पैक्टरा जयवीर सिह, एसएसआई लोकेश चैहान, का.नितिन, का.सतीश कुमार, का.विपिन राणा.का.कुलवन्त, का.शिवकुमार, का.अंकुर मलिक शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...